‘यारियां’ से ‘एक चतुर नार’ तक: दिव्या खोसला ने बनाया मजबूत पहचान

Chandu
0

 


नई दिल्ली। सलमान खान के म्यूजिक एलबम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिव्या कुमार खोसला आज अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता के रूप में बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बना चुकी हैं। दिव्या गुरुवार को अपना 38वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘एक चतुर नार’ सिनेमाघरों में आ चुकी है।

शुरुआत मॉडलिंग से, फिर सलमान के साथ एलबम में एंट्री

दिव्या को बचपन से ही डांस और एक्टिंग में रुचि थी। उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और साल 2003 में उन्हें सलमान खान के साथ ‘हनी-हनी’ गाने में काम करने का मौका मिला। इसके बाद वे फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ में नजर आईं। फिल्म का गाना ‘मेरे सिर दुपट्टा मेरे यार का’ काफी लोकप्रिय हुआ।

लेकिन एक ही फिल्म के बाद उनका करियर रुक गया।

शादी के बाद लगा ब्रेक, फिर मिली निर्देशन की राह

दिव्या ने खुलासा किया था कि शादी के बाद उन्हें फिल्में करने की अनुमति नहीं थी। यह उनके लिए कठिन समय था, लेकिन इसी दौरान उन्होंने निर्देशन में करियर बनाने का निर्णय लिया।

टी-सीरीज प्रमुख भूषण कुमार से शादी के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। पति ने उन्हें निर्देशन सीखने की सलाह दी। दिव्या ने सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग सीखी और कई गानों का निर्देशन किया।

‘यारियां’ से डायरेक्टर के रूप में बड़ी सफलता

साल 2014 में दिव्या खोसला ने फिल्म ‘यारियां’ का निर्देशन किया, जो सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

निर्माता और निर्देशक के रूप में दमदार सफर

दिव्या ने निर्माता के तौर पर कई फिल्मों पर काम किया—

  • सनम रे

  • सरदार का ग्रैंडसन

  • इंदु की जवानि

  • रॉय
    साथ ही उन्होंने ‘मरजावां’ में निर्देशन भी किया।

फिर एक्टिंग में वापसी

निर्देशक और निर्माता बनने के बाद दिव्या ने फिर से एक्टिंग की ओर रुख किया।

  • साल 2021: जॉन अब्राहम के साथ ‘सत्यमेव जयते 2’

  • साल 2023: ‘यारियां 2’

  • साल 2025: उनकी नई फिल्म ‘एक चतुर नार’ रिलीज हुई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Todaypioneer

To Top