नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को 42 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कृषि एवं संबद्ध परियोजनाओं के शुभारंभ के बाद केंद्रीय मंत्रियों ने इसे किसानों के लिए ऐतिहासिक सौगात बताया।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ से कृषि क्षेत्र में नई ऊर्जा और उम्मीद आएगी। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं उत्पादकता बढ़ाने, फसल विविधीकरण और टिकाऊ खेती को प्रोत्साहित करेंगी।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से भारत का कृषि क्षेत्र सशक्त और आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने बताया कि धन-धान्य कृषि योजना से पंचायत स्तर पर भंडारण, सिंचाई और ऋण की उपलब्धता में सुधार होगा, जबकि दलहन आत्मनिर्भरता मिशन से देश को दाल उत्पादन में आत्मनिर्भरता मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह पहलें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम हैं और लाखों किसानों के जीवन में बदलाव लाएंगी।
इन योजनाओं से ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूती, किसानों की आय में वृद्धि और कृषि क्षेत्र में स्थायी विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
#प्रधानमंत्रीमोदी
#कृषियोजना
#किसानकल्याण
#प्रधानमंत्रीधनधान्ययोजना
#दलहनआत्मनिर्भरतामिशन
#अन्नदाता
#कृषिक्षेत्र
#हरदीपसिंहपुरी
#शिवराजसिंहचौहान
#प्रह्लादजोशी
#आत्मनिर्भरभारत
#ग्रामीणविकास
#किसानसौगात
#भारतकाअन्नदाता
#सरकारीयोजनाएं
