अवैध धान भंडारण पर छापेमारी, 452 कट्टा जब्त

Chandu
0

 


महासमुंद । महासमुंद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने से पहले अवैध धान परिवहन, भंडारण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में आज की गई अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 452 कट्टा धान जब्त किया गया है।

मंडी सचिव महासमुंद के नेतृत्व में बनी टीम ने दो प्रतिष्ठानों से 152 कट्टा धान जब्त किया। इनमें लाफिंग खुर्द के भारत भूषण साहू के प्रतिष्ठान से 50 कट्टा और ग्राम बम्हनी के खिलावन यादव के प्रतिष्ठान से 102 कट्टा धान अवैध रूप से संग्रहित मिला। दोनों मामलों की रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी गई है।

इसके अलावा, राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने सरायपाली क्षेत्र में केंदुवा–सागरपाली रोड पर एक पिकअप वाहन से 60 कट्टा (लगभग 24 क्विंटल) धान जब्त किया। इस पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।


इसी तरह ग्राम बकमा स्थित शेखर ट्रेडर्स से 240 कट्टा धान अवैध रूप से संग्रहित पाया गया, जिसे जब्त कर मंडी के सुपुर्द किया गया।


जिला प्रशासन ने बताया कि अवैध धान परिवहन और भंडारण पर निगरानी अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और अवैध धान विक्रय करते पकड़े जाने पर सीधे जेल भेजा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Todaypioneer

To Top