रायपुर में 72वां राष्ट्रीय एनेस्थिसियोलॉजिस्ट सम्मेलन सम्पन्न

Chandu
0


 रायपुर। पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JNMC) रायपुर में इंडियन सोसायटी ऑफ एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (ISA) का 72वां राष्ट्रीय सम्मेलन इसाकॉन 2025 (ISACON 2025) सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य एनेस्थिसियोलॉजी, क्रॉनिक पेन मैनेजमेंट और क्रिटिकल केयर से जुड़े नवीनतम ज्ञान, तकनीक और शोध का आदान-प्रदान करना था। कार्यक्रम का आयोजन एनेस्थिसियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा जैन शाह और वर्कशॉप चेयरपर्सन डॉ. जया लालवानी के नेतृत्व में किया गया। सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के डॉ. माइकल पार और होंडुरास की डॉ. कैरोलिना हेयलॉक लूर जैसे अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भी शामिल हुए।



सम्मेलन का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी ने किया। इसाकॉन 2025 का मुख्य आकर्षण इसकी चार विशेष वर्कशॉप्स रहीं, जिनमें प्रतिभागियों को व्यावहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। क्रॉनिक पेन वर्कशॉप में इंटरवेंशनल तकनीकें, अल्ट्रासाउंड-गाइडेड प्रक्रियाएँ और हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग पर जोर दिया गया। CCLS वर्कशॉप में एयरवे मैनेजमेंट, बेसिक और एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट तथा इमरजेंसी मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया गया। CTLS वर्कशॉप में ट्रॉमा असेसमेंट, प्राथमिक स्थिरीकरण, ब्लीडिंग कंट्रोल और ER–OT आधारित व्यवहारिक प्रशिक्षण शामिल था। वहीं प्राइवेट प्रैक्टिशनर फोरम (PPF) में निजी चिकित्सा प्रैक्टिस से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

इसाकॉन 2025 ने देश-विदेश के एनेस्थिसियोलॉजिस्ट्स को एक ही मंच पर लाकर ज्ञान, कौशल और नवाचार को बढ़ावा दिया। यह सम्मेलन भविष्य में मरीजों को बेहतर और सुरक्षित चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Todaypioneer

To Top