SECR महिला पावरलिफ्टिंग टीम ने हासिल किया प्रथम रनर-अप का गौरव, खिलाड़ियों ने जीते 5 पदक

Chandu
0



बिलासपुर। देहरादून में 20 से 24 नवम्बर 2025 तक आयोजित अखिल भारतीय रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025-26 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला पावरलिफ्टिंग टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 46 अंक प्राप्त किए और महिला टीम चैंपियनशिप में प्रथम रनर-अप का स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन नॉर्दर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया था।


टीम ने कुल पाँच पदक अपने नाम किए, जिनमें एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य शामिल हैं।

57 किग्रा वर्ग में जे. रामलक्ष्मी ने 485 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण, वहीं ममता राजक ने 450 किलोग्राम के साथ रजत पदक जीता।

63 किग्रा वर्ग में संतोषी मांझी ने 432.5 किलोग्राम के साथ कांस्य अर्जित किया।

84 किग्रा वर्ग में प्रीति ने 510 किलोग्राम के साथ रजत, तथा जानवी जगदीश ने 507.5 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।


टीम के इस प्रदर्शन से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का गौरव बढ़ा है।


प्रतियोगिता से लौटने के बाद 26 नवम्बर को विजेता खिलाड़ियों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश से सौजन्य भेंट की। महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन पूरे रेलवे के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों, रेलवे खेल संघ के पदाधिकारियों एवं अन्य खिलाड़ियों ने भी टीम को शुभकामनाएँ दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Todaypioneer

To Top