'गेटवे टू ग्रोथ' समिट में भारत-इजराइल साझेदारी को नई दिशा: पीयूष गोयल

Chandu
0

 


नई दिल्ली केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि उन्होंने तेल अवीव में इजराइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच उद्योग और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।

पीयूष गोयल ने कहा कि भारत का इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम और इजराइल का इनोवेशन इकोसिस्टम एक-दूसरे के पूरक हैं और दोनों मिलकर कई नए अवसर पैदा कर सकते हैं।

वे पहली बार तेल अवीव पहुंचे और वहाँ आयोजित इंडिया-इजराइल बिजनेस समिट को संबोधित किया। इस समिट की थीम थी— ‘गेटवे टू ग्रोथ’

गोयल ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत है। भारत की विकास दर ऊँची है, महंगाई कम है, विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 700 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर है और बैंकिंग सिस्टम भी मजबूत है।

उन्होंने मेड इन इंडिया पर बात करते हुए कहा कि कोरोना के समय भारत ने 2.5 अरब वैक्सीन सिर्फ 1 डॉलर की लागत पर तैयार कीं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले 2-3 दशकों तक भारत सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा।

इजराइली मंत्री नीर बरकत ने कहा कि भारत की मजबूत इंडस्ट्रियल क्षमता के साथ साझेदारी दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Todaypioneer

To Top