नई दिल्ली । अमेरिका की मशहूर सिंगर मैरी मिलबेन ने अपने सुरों और ‘ओम जय जगदीश हरे’ आरती से भारतीयों के दिलों में खास जगह बना ली है। हाल के दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर किए गए एक पोस्ट के चलते वह राजनीतिक चर्चाओं में भी रही हैं।
आईएएनएस से खास बातचीत में मैरी मिलबेन ने भारत और संगीत के प्रति अपने लगाव को खुलकर साझा किया। उन्होंने कहा,
“मुझे भारत और वहां के लोगों से बेहद प्यार है। मैं भारत की संस्कृति, संगीत और लोगों को अपना परिवार मानती हूं।”
मैरी ने बताया कि संगीत के प्रति उनका प्रेम बचपन से ही शुरू हुआ था। एक क्रिश्चियन परिवार में पली-बढ़ी मैरी ने कहा कि उन्होंने चर्च में गाना गाते हुए संगीत सीखा। उनकी मां ने एक सिंगल मदर के रूप में चार बच्चों की परवरिश की और मंत्रालय में वर्षों तक सेवा दी।
उन्होंने बताया कि उनका करियर व्हाइट हाउस से शुरू हुआ, जब उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के कार्यकाल में सबसे युवा स्टाफ सदस्य के रूप में काम किया और वहीं उन्हें गाने का अवसर मिला, जिसने उनके संगीत करियर की दिशा तय की।
भारत के साथ अपने जुड़ाव पर उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय लोगों की मानवता, दयालुता और पारिवारिक मूल्यों ने गहराई से प्रभावित किया।
“हमारे घर में बचपन में एक भारतीय महिला सुनीता पटेल थीं, जिन्होंने हमारी बड़ी बहन की तरह देखभाल की। उसी समय से मैं भारतीय संस्कृति, भोजन और संगीत से परिचित हुई,” मैरी ने बताया।
उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी खूबसूरती उसकी विविधता और एकता में निहित है — “आप किसी भी धर्म, भाषा या देश से हों, भारत में सबको जोड़ने वाली भावना है — प्यार और मानवता।”
