मुंबई। साउथ और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चा में हैं। हॉरर-कॉमेडी जॉनर की यह फिल्म थिएटरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है।
हाल ही में रश्मिका के परिवार ने भी फिल्म देखी। परिवार की प्रतिक्रिया जानकर अभिनेत्री बेहद खुश नजर आईं। रश्मिका ने आईएएनएस से बातचीत में बताया,
“मेरी फैमिली ने ‘थामा’ देखी और कहा कि यह मेरी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। मेरे पेरेंट्स को फिल्म बहुत पसंद आई और मेरी बहन ने भी इसे खूब एंजॉय किया। उसके इतने सारे सवाल थे कि मुझे लगा उसे निर्माता अमर कौशिक और निर्देशक आदित्य सरपोतदार से मिलवाना चाहिए। उनकी खुशी देखकर मुझे सुकून मिला।”
फिल्म की सफलता
‘थामा’ अब तक करीब 76 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। फिल्म में रश्मिका के साथ आयुष्मान खुराना की जोड़ी पहली बार नजर आई है, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने विलेन का दमदार किरदार निभाया है।
यह फिल्म ‘बेताल’ की काल्पनिक दुनिया पर आधारित है और मैडॉक फिल्म्स की हॉरर यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्में इसी फ्रेंचाइज़ी में बन चुकी हैं।
रश्मिका की अगली फिल्म
रश्मिका अब अपनी अगली तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ दीक्षित शेट्टी हैं। राहुल रविंद्रन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 नवंबर को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी।
