किसानों को बड़ी सौगात: पीएम मोदी ने 18,000 करोड़ रुपए की पीएम किसान किस्त ट्रांसफर की

Chandu
0

 


कोयंबटूर (तमिलनाडु). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित ‘दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती शिखर सम्मेलन’ में किसानों को बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करते हुए देशभर के 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि सीधे ट्रांसफर की। तमिलनाडु के लाखों किसान भी इस किस्त का लाभार्थी बने।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश के कृषि क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आया है और कृषि निर्यात लगभग दोगुना हो चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार खेती को आधुनिक, लाभकारी और युवाओं के लिए आकर्षक बनाने की दिशा में लगातार कदम उठा रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में भारत प्राकृतिक खेती का वैश्विक केंद्र बनेगा। उन्होंने सम्मेलन में लगी प्रदर्शनी की सराहना की और बताया कि कई युवा इंजीनियर, पीएचडी धारक और विदेशों की नौकरियां छोड़कर प्राकृतिक खेती को अपना रहे हैं।

मंच पर पहुंचे किसानों के उत्साह पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “लग रहा है बिहार की हवा मुझसे पहले यहां पहुंच गई।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, युवा और कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने सभी से प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने और नई पीढ़ी को इससे जोड़ने की अपील की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Todaypioneer

To Top