“शिवराज सिंह: पीएम मोदी के नेतृत्व में असंभव काम भी हुए संभव”

Chandu
0

 


धमतरी/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। देशभर के 9 करोड़ किसानों के खातों में सीधे 18 हजार करोड़ रुपए भेजे गए। छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों को इसमें से 500 करोड़ रुपए मिले।

इस अवसर पर धमतरी में राज्यस्तरीय कार्यक्रम हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डॉ. रमन सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में हितग्राहियों को चेक और किट भी दिए गए।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मखाने की खेती को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ को भी केंद्र के मखाना बोर्ड में शामिल किया जाएगा, ताकि किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ मिल सके।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब बोझ बन गई है और जहां भी साथ जाती है, वहां नुकसान होता है। बिहार चुनाव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जनता अब असली मुद्दों पर वोट दे रही है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटने चाहिए और देश में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

उन्होंने मंच से छत्तीसगढ़ के लिए 2,225 करोड़ की ग्रामीण सड़कों की स्वीकृति सौंपी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2,500 किलोमीटर नई सड़कें बनाई जाएंगी, जिससे 780 गांव पहली बार पक्की सड़क से जुड़ेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब कच्चे मकान में न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलवाद अब खत्म होने की कगार पर है और छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूरे होने पर राज्य की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Todaypioneer

To Top