रायपुर । ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक प्रगति और किसानों के सशक्तिकरण के लक्ष्य के साथ बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा ‘बड़ौदा किसान पखवाड़ा (03 से 15 नवम्बर 2025)’ के तहत एक भव्य किसान मेला, ऋण शिविर और वित्तीय साक्षरता सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन 3 नवम्बर को किया गया था और इसका समापन 15 नवम्बर को होगा। इस अखिल भारतीय पहल के अंतर्गत किसानों के साथ जुड़ाव, प्रशिक्षण, ज्ञान श्रृंखला और अभिनंदन कार्यक्रमों के माध्यम से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित होंगे।
रायपुर में 8 नवम्बर को आयोजित मेले में कार्यपालक निदेशक लाल सिंह, महाप्रबंधक दिवाकर पी. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (नाबार्ड) डॉ. ज्ञानेंद्र मणि, उप महाप्रबंधक डॉ. रमेश कुमार मोहंती, आईजीकेवी रायपुर के प्रो. एम.एल. शर्मा और प्रो. संजय के. द्विवेदी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 1000 से अधिक किसानों, ग्राम सरपंचों और महिला स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। इस दौरान किसानों को ₹300 करोड़ से अधिक के कृषि ऋण का स्वीकृति एवं वितरण किया गया।
कार्यपालक निदेशक लाल सिंह ने कहा कि “भारत के किसान हमारे देश की रीढ़ हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा सदैव उनके सशक्तिकरण और आधुनिक बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड (Digital BKCC)’ और ‘डिजिटल गोल्ड लोन’ जैसी पहलें किसानों को आसान और सुलभ बैंकिंग का अनुभव देती हैं।”
अंचल प्रमुख दिवाकर पी. सिंह ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने और मूल्य संवर्धन के माध्यम से आर्थिक रूप से संपन्न बनने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में उप क्षेत्रीय प्रमुख प्रदीप कुमार यादव ने उपस्थित अतिथियों और किसानों का आभार व्यक्त किया।

