अहमदाबाद। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने चालू वित्त वर्ष 2026 की सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 3,120 करोड़ रुपए हो गया, जबकि रेवेन्यू 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,167 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में अदाणी पोर्ट्स का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) 17 प्रतिशत बढ़कर 6,431 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने दूसरी तिमाही में 5,550 करोड़ रुपए का ईबीआईटीडीए दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वहीं, डोमेस्टिक पोर्ट्स ने पहली छमाही में 74.2 प्रतिशत का सर्वाधिक ईबीआईटीडीए मार्जिन हासिल किया।
लॉजिस्टिक्स बिजनेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 92 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,224 करोड़ रुपए रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि मरीन ऑपरेशन का रेवेन्यू 213 प्रतिशत उछलकर 1,182 करोड़ रुपए पहुंच गया।
एपीएसईजेड के सीईओ अश्निनी गुप्ता ने कहा कि मजबूत ग्रोथ मोमेंटम हमारी इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी वैल्यू प्रपोजिशन की सफलता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि कंपनी 12 लॉजिस्टिक्स पार्क, 3.1 मिलियन वर्ग फीट वेयरहाउस और 127 वेसल मरीन फ्लीट के साथ तेजी से ग्लोबल इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन नेटवर्क का विस्तार कर रही है। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 1 बिलियन टन थ्रूपुट हासिल करना है।
