रायपुर। डॉ. अभिमन्यु आयुर्वेद मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अभिमन्यु साहू ने JUDA (जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन) द्वारा आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप में पीजी स्कॉलर्स और जूनियर डॉक्टरों को मार्गदर्शन दिया।
वर्कशॉप में उन्होंने युवा डॉक्टरों को बताया कि पीजी के बाद वे कैसे अपना क्लिनिक शुरू कर सकते हैं, क्लिनिक स्थापित करते समय किन सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है तथा कौन-कौन से जरूरी नियमों का पालन करना आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने क्लिनिक के लिए उचित लोकेशन चयन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी जानकारी दी।
डॉ. साहू ने कहा कि जानकारी के अभाव में कई युवा डॉक्टर सरकारी नियमों का पालन नहीं कर पाते, जिससे बाद में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस तरह की वर्कशॉप बेहद उपयोगी साबित होती हैं।
इस आयोजन में 150 से अधिक जूनियर डॉक्टर शामिल हुए।
कार्यक्रम में आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. हरिनंदन मोहन शुक्ला, डॉ. सरोज परहाते, डॉ. एस.आर. इंचुलकर, डॉ. संगीता भगत, डॉ. अविनाश बैस समेत JUDA की ओर से डॉ. प्रेम नारायण सिंह, डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. वरुण ध्रुव सहित वरिष्ठ डॉक्टर उपस्थित रहे।


