त्योहारों में भीड़ प्रबंधन हेतु तीन एक्सप्रेस ट्रेनें अब प्लेटफार्म नंबर 07 से होंगी रवाना

Chandu
0

 


रायपुर। दीपावली और छठ पर्व के दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब दुर्ग–पटना साउथ बिहार एक्सप्रेस, दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस तथा गोंदिया–बरौनी एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से प्लेटफार्म नंबर 05 की जगह प्लेटफार्म नंबर 07 से रवाना किया जाएगा।


यह व्यवस्था 22 से 27 अक्टूबर तक लागू रहेगी। प्लेटफार्म नंबर 05 की चौड़ाई सीमित होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है।


रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सीधे प्लेटफार्म नंबर 07 पर पहुंचे। इसके लिए गुढ़ियारी एवं केंट प्रवेश द्वारों से सीधे प्लेटफार्म 7 तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है। यात्रियों को बल्क मैसेज, उद्घोषणा और सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है।


साथ ही, कुलियों, सफाईकर्मियों और ऑटो चालकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे संबंधित ट्रेनों के यात्रियों को सीधे प्लेटफार्म नंबर 07 तक पहुंचाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Todaypioneer

To Top