आरपीएफ, एनडीआरएफ और आईआरआईडीएम ने “गोल्डन आवर” आपदा प्रतिक्रिया हेतु MoU पर हस्ताक्षर किए

Chandu
0




नई दिल्ली,  सुरक्षा बल (आरपीएफ), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और भारतीय रेलवे आपदा प्रबंधन संस्थान (आईआरआईडीएम), बेंगलुरु के बीच आज त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समारोह रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के पंचवटी कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित हुआ।


इस MoU का उद्देश्य रेलवे दुर्घटना एवं आपदा परिदृश्यों में राहत कार्यों और “गोल्डन आवर” तत्परता को मजबूत करना है। इसके तहत आरपीएफ कोच एवं ट्रैक उन्मुख बचाव क्षमताओं का विकास करेगा, आईआरआईडीएम मानकीकृत कोच-निकासी एसओपी और संयुक्त प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार करेगा, तथा एनडीआरएफ सभी एजेंसियों के समन्वय और फील्ड सेंसिटाइजेशन में सहयोग देगा।


रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक) श्री आर. राजगोपाल ने मानवकृत और प्राकृतिक आपदाओं पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। आरपीएफ महानिदेशक सुश्री सोनाली मिश्रा ने प्रभावी सहयोग और एसओपी के महत्व पर प्रकाश डाला। यह साझेदारी राष्ट्रीय रेलवे आपदा प्रतिक्रिया प्रणाली को स्केलेबल, मापनीय और समयोचित राहत प्रदान करने योग्य बनाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Todaypioneer

To Top