आईएमसी 2025 में ग्लोबल टेलीकॉम लीडर्स, स्टार्टअप्स और नीति निर्माताओं का मिलेगा मंच
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025, 8 अक्टूबर से शुरू होगा। चार दिवसीय इस आयोजन में 6जी टेक्नोलॉजी, एआई-नेटिव नेटवर्क, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और अगली पीढ़ी के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जाएगा।
सिंधिया ने आईएमसी एस्पायर प्रोग्राम की शुरुआत की घोषणा की, जो लगभग 500 स्टार्टअप्स और 300 निवेशकों को जोड़कर नवाचार और वित्तीय सहयोग को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि भारत 6जी वैश्विक रेस में अग्रणी है और भारत 6जी एलायंस इसके मानक और प्रोटोकॉल विकसित कर रहा है।
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय एआई समिट, सैटकॉम शिखर सम्मेलन और साइबर सिक्योरिटी समिट भी आयोजित होंगे। सिंधिया ने कहा, "दूरसंचार सेवाएं प्रदान करना जितना महत्वपूर्ण है, हमारे 1.2 अरब ग्राहकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करना उतना ही महत्वपूर्ण है।"
