नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गूगल का गीगावाट स्तर का डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर हमारे ‘विकसित भारत’ के विजन के अनुरूप है।
गूगल कंपनी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हब बनाने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी अगले पाँच सालों (2026 से 2030) के बीच लगभग 15 अरब डॉलर का निवेश करेगी। यह भारत में गूगल का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि,
“विशाखापत्तनम में गूगल एआई हब का लॉन्च होना बहुत खुशी की बात है। यह निवेश भारत में टेक्नोलॉजी को और सुलभ बनाएगा और हमारी डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।”
गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से बात करके उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि यह एआई हब गीगावाट-स्तर की कंप्यूटिंग क्षमता, एक अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट गेटवे और ऊर्जा संरचना से जुड़ा होगा। इससे भारत में एआई के विकास और तकनीकी नवाचार को गति मिलेगी।
यह एआई हब गूगल और अदाणी समूह की कंपनी ‘अदाणीकॉनेक्स’ मिलकर बनाएंगे।
अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा कि यह परियोजना भारत के डिजिटल भविष्य को नया रूप देगी और यह साझेदारी राष्ट्र निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
