‘स्वदेशी छठ’ ने दी कारीगरों को नई पहचान, रिकॉर्ड तोड़ व्यापार दर्ज

Chandu
0


नई दिल्ली। भक्ति और आस्था के पर्व छठ पूजा ने इस बार देश की अर्थव्यवस्था में नई रौनक ला दी।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल देशभर में 10 करोड़ से अधिक लोगों ने छठ मनाया, जिससे 50,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार हुआ।


कैट के सेक्रेटरी जनरल प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि अकेले दिल्ली में करीब 8,000 करोड़, बिहार में 15,000 करोड़, और झारखंड में 5,000 करोड़ रुपए का कारोबार दर्ज किया गया।


उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश — विशेषकर पूर्वांचल क्षेत्र — छठ पूजा के प्रमुख केंद्र हैं। इन इलाकों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर जैसे मेट्रो शहरों में भी त्योहार से जुड़ा व्यापार तेजी से बढ़ा है।


छठ पर्व पर केले, गन्ना, नारियल, मौसमी फल, प्रसाद, मिट्टी के दीये, टोकरियां, फूल, मिठाइयां और घाट सजावट जैसी वस्तुओं की बिक्री में जबरदस्त इज़ाफा हुआ।


प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्वदेशी’ अपील को ध्यान में रखते हुए देशभर में ‘स्वदेशी छठ’ अभियान चलाया गया, जिसने स्थानीय कारीगरों, बांस-केले की टोकरियां बनाने वालों, ठेकुआ और गुड़ उत्पादकों की आमदनी में बड़ी बढ़ोतरी की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Todaypioneer

To Top