राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस ने कहा – ‘देश को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं’, तूफान से 1.9 करोड़ लोग प्रभावित
नई दिल्ली । फिलिपींस में तूफान कलमेगी (स्थानीय नाम टीनो) ने भारी तबाही मचाई है। भीषण नुकसान और जनहानि को देखते हुए राष्ट्रपति फर्डिनेंड बोंगबोंग मार्कोस ने देश में राष्ट्रीय आपातकाल (नेशनल इमरजेंसी) घोषित कर दी है।
नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) के मुताबिक, अब तक 140 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 127 लोग लापता हैं। लगभग 5 लाख परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है और करीब 1.9 करोड़ लोग किसी न किसी रूप में प्रभावित हुए हैं।
राष्ट्रपति मार्कोस ने कहा कि “कलमेगी यानी टीनो तूफान ने जिन क्षेत्रों में तबाही मचाई है, और उवान (अंतरराष्ट्रीय नाम फंग-वोंग) से जो प्रभावित हो सकते हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए यह राष्ट्रीय आपदा घोषित की गई है।”
सरकारी एजेंसियां और रेस्क्यू टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं। कई इलाकों में बिजली और संचार सेवाएं बाधित हैं। फिलहाल, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में दूसरा तूफान ‘उवान (फंग-वोंग)’ भी फिलिपींस के तटीय इलाकों को प्रभावित कर सकता है।
जानकारी के अनुसार, कलमेगी इस साल का 20वां तूफान है, जिसने फिलिपींस में कहर बरपाया है। अब यह तूफान वियतनाम की ओर बढ़ रहा है, जहां प्रशासन ने पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है।
आपातकाल की घोषणा से पहले राष्ट्रपति मार्कोस ने एनडीआरआरएमसी के साथ आपात बैठक की थी, जिसमें स्थिति का आकलन करने के बाद राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का निर्णय लिया गया।
