मुंबई । बाजारों में बुधवार को सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर दिसंबर फ्यूचर्स की कीमत भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे 4,040 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई, जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है।
वैश्विक अस्थिरता, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती और भू-राजनीतिक तनावों के कारण निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है। इन कारणों से सोने में रिकॉर्ड तेजी आई है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिसंबर 2025 डिलीवरी के सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.87 प्रतिशत बढ़कर 1,22,170 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी के दाम में भी 1.07 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई और यह 1,47,354 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई।
इस वर्ष अब तक सोने ने 55 प्रतिशत और चांदी ने करीब 70 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। गोल्डमैन सैश के अनुसार, यदि वैश्विक अस्थिरता बनी रही तो अगले साल तक सोना 5,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में सरकारी शटडाउन, यूरोप में राजनीतिक संकट और रूस-यूक्रेन युद्ध की स्थिति इस तेजी को और बढ़ा सकती है।
